दिल्ली से एक कंपनी डायरेक्टर को पूछताश के लिये दून लाया गया साथ ही एक अन्य कंपनी एरोमा इम्पेक्स के 3.36 करोड़ संदिग्ध ट्रांसक्शन को कराया फ्रीज,अब तक कुल करीब 5.86 करोड़ कराया गया फ्रीज़
स्पेशल टास्क फोर्स द्वारा अंतरराष्ट्रीय साइबर धोखाधड़ी में हिमांशु कपूर जिसने 6 कंपनी विगत 2 वर्ष में चीनी नागरिको के साथ मिल कर बनाई थी, पूछताश के लिए दिल्ली से लाया गया।
हिमांशु कपूर की Adexter concept pvt ltd में पावर बैंक ऐप्प के माध्यम से 53 करोड़ का ट्रांसक्शन होना पाया गया।पूछताश में कई महत्वपूर्ण जानकारी मिलने के उपरांत इसमें शामिल दिल्ली व गुरुग्राम के कई चार्टर्ड अकाउंटेंट की संदिग्घ भूमिका भी प्रकाश में आयी है।