देहरादून : उत्तराखंड विधानसभा में कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता व नेता प्रतिपक्ष रही दिवंगत डॉक्टर इंदिरा हृदयेश को कैंट विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने कालिंदी एनक्लेव बल्लीवाला स्थित पार्टी के कैम्प कार्यालय में आयोजित श्राद्धाजंलि बैठक में भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
इस अवसर पर डॉक्टर इंदिरा हृदयेश को प्रदेश का सबसे कद्दावर नेता बताते हुए उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वे एक पूर्ण नेता थीं जिनके अंदर सभी नेतृत्वकारी गुण विद्वता ,साहस , चातुर्य, वाक्पटुता, निर्णय लेने की व प्रशाशनिक क्षमताएं गजब की थी। विषयों का ज्ञान व समस्याओं के समाधान में भी उनका कोई सानी नहीं था इसीलिए श्री नारायण दत्त तिवारी जैसे नेता उनपर पूरा विश्वास भी करते थे और उनको अपने सारे अधिकार भी मुख्यमंत्री के रूप में दे देते थे। सत्ताधारी मंत्री के रूप में हों या नेता प्रतिपक्ष की भूमिका में वे हमेशा अपने पद के साथ न्याय करने में सफल रहीं । श्री धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड का मुख्यमंत्री न बन पाना ये उनकी अधूरी अभिलाषा कही जा सकती है किंतु इससे ज्यादा राज्य के लोगों का दुर्भाग्य भी कहा जा सकता है कि ऐसी योग्य नेता को यह अवसर नहीं मिला। श्री धस्माना ने कहा कि कुछ दिन पूर्व ही इंदिरा जी ने यह इच्छा व्यक्त की थी कि 2022 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बने और कैंट विधानसभा में भी जीत करनी है और मैंने उनको वचन दिया था कि इस बार कैंट में कांग्रेस का झंडा फहराएगा इसलिए जब आज वे हमारे बीच नहीं रही तब हम उनके सपने को पूरा करके उनको सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष प्रमोद कुमार गुप्ता, कांवली ब्लॉक अध्यक्ष अल्ताफ अहमद, कैंट सोशल मीडिया विभाग अद्यक्ष कुलदीप जखमोला,नगर निगम पार्षद संगीता गुप्ता ,पार्षद कोमल वोहरा, महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव पिया थापा, महानगर कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, उपाध्यक्ष धर्म सोनकर,गौतम सोनकर, अवधेश कथीरिया,अनिल डोबरियाल, प्रेमसागर, रामबाबू, सन्नी धीमान ,प्रताप असवाल, सलीम अंसारी,शाहिदा अंसारी, हरीश लखेड़ा आदि ने भी दिवंगत नेता को श्राद्धाजंलि अर्पित की।