उत्तराखंड

विधायक ने किया आंधी तूफान से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

Written by admin

विकासनगर। आंधी तूफान से हुए नुकसान का जायजा लेने और प्रभावितों को हाल जानने के लिए विधायक मुन्ना चौहान ने प्रभावित गांवों का दौरा किया। उन्होंने मौके पर ही एसडीएम को सभी प्रभावित परिवारों को तत्काल सहायता मुहैया कराने के निर्देश दिए। विधायक ने भीमावाला, जीवनगढ़, पृथ्वीपुर, बरोटीवाला, ढकरानी, ढालीपुर गांवों का दौरा कर प्रभावित ग्रामीणों से बातचीत करते हुए बताया कि क्षति का आकलन कर जल्द ही सभी को उचित सहायता मुहैया कराई जाएगी। कहा कि जिन ग्रामीणों की कृषि फसलों को नुकसान हुआ है, उन्हें तहसील प्रशासन के साथ ही शासन से भी सहायता मुहैया कराई जाएगी। कहा क्षति का आकलन करने में कुछ समय लगता है। लिहाजा उससे पूर्व तहसील प्रशासन को तात्कालिक सहायता राशि मुहैया कराने के निर्देश दिए गए हैं। कहा कि नुकसान के अनुसार सभी को उचित सहायता मुहैया कराई जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने ऊर्जा निगम को क्षेत्र में जर्जर हो चुके बिजली पोल जल्द बदलने के निर्देश दिए, जिससे कि भविष्य में दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस दौरान रविंद्र कुमार सैनी, पंकज शर्मा, ईसम सिंह, कुलदीप सैनी, गुरजीत सिंह आदि मौजूद रहे।

About the author

admin

Leave a Comment