ऋषिकेश। श्यामपुर बाईपास स्थित मनसा देवी के पास अनियंत्रित होकर लीसे से भरा एक ट्रक पलट गया। इससे करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को खाली कर सडक़ किनारे लगाया। तब जाकर यातायात बहाल हो पाया। गुरुवार सुबह 11 बजे ऋषिकेश से हरिद्वार की ओर जा रहा लीसे से भरा ट्रक मनसा देवी के समीप अनियंत्रित होकर अचानक बीच सडक़ पर पलट गया। ट्रक में लदे लीसे के कनस्तर बीच सडक़ पर बिखर गए। देखते ही देखते वहां पर लोगों की भीड़ इक_ा हो गई। गनीमत रही कि ट्रक ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचा दी। बीच सडक़ पर बिखरे लीसे के कनस्तरों से पूरी सडक़ जाम हो गई। सडक़ के दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना श्यामपुर पुलिस चौकी को दी है। चौकी प्रभारी शांति प्रसाद चमोली ने बताया कि ट्रक अनियंत्रित होने से पलटा है। ट्रक को सडक़ से हटाकर मार्ग बहाल करवा दिया गया।