Uncategorized

शनि जयंती पर विश्व शांति के लिए किया हवन

IMG 20210610 225646
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। शनि जयंती के शुभ अवसर पर गढ़ी कैंट स्थित नवग्रह मंदिर में हवन पूजन कर विश्व व भारत को जल्द कोरोना मुक्त होने की प्रार्थना की। ज्योतिषाचार्य डा.सुशांतराज ने बताया कि पूजा में कोरोना पीडि़त परिवारों को राहत देने, लोगों की परेशानियों का दूर करने, जनजीवन को सामान्य करने की मनोकामना की गई। लोगों की लम्बी आयु की प्रार्थना करते हुए अकाल मृत्यु के भय को कम करने के लिए शनि महाराज की विशेष पूजा की। वहीं वट सावित्री त्यौहर पर वट वृक्ष का रोपण कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment