उत्तराखंड

सिटी बसों को हो रहे नुकसान की भरपाई करे सरकार

Written by admin

देहरादून। महानगर सिटी बस महासंघ ने कोरोना कर्फ्यू से सिटी बस मालिकों को हो रहे नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। अध्यक्ष विजयवर्धन डंडरियाल ने इसके लिए सीएम को पत्र भेजा है। पत्र में बताया कि सरकार ने 21 अप्रैल को सिटी बसों में 50 फीसदी सवारी क्षमता करने के आदेश दिए। इसके बाद 26 अप्रैल को कोरोना कर्फ्यू लगाकर सिटी बसों बसों के संचालन पर रोक लगाई गई, जो अभी 15 जून तक लागू है। परिवहन विभाग ने सार्वजनिक वाहनों के लिए एसओपी जारी की है। इसमें रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन, परमिट फीस, बीमा में कोई राहत नहीं दी गई। कहा कि कोरोना कर्फ्यू से सिटी बसों को जो नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई सरकार को करनी चाहिए।

About the author

admin

Leave a Comment