देहरादून । उत्तराखंड सिख फ़ेडरेशन महानगर अध्यक्ष स. गगनदीप सिंह भाटिया, समाजिक कार्यकर्ता को अल्पसंख्यक मोर्चे में अहं जिम्मेदारी मिली l अल्पसंख्यक मोर्चे द्वारा आयोजित बैठक में भारतीय जनता पार्टी कर अल्पसंख्यक मोर्चे के महानगर संयोजक मंसूर खान ने गगनदीप सिंह भाटिया को महानगर सह संयोजक क़ी जिम्मेदारी दी एवं इस आशय का पत्र सौंपाl
मोर्चे के प्रदेश महामंत्री गुलफाम शेख एवं संयोजक मंसूर खान ने आशा व्यक्त क़ी कि आप इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को पूर्ण निष्ठा पूर्वक निभाओगे एवं पार्टी हित में काम करोगे, जिसके जबाब देते हुए भाटिया ने कहा कि मुझे जो यह जिम्मेदारी मिली है उसका पुरी ईमानदारी से तन मन से निर्वहन करूँगा तथा पार्टी की छबि बनाने का प्रयत्न करूँगा l मैं अपने शीर्ष नेतृत्व का आभार प्रकट करता हूं l
इस अवसर पर भा जा पा नेता नावेद अली, इक़बाल अहमद, फिरोज खान आदि उपस्थित थे जिन्होंने भाटिया को शुभकामनायें दी l