देहरादून । रायपुर थाना क्षेत्र में महाराणा प्रताप चौक पर एक स्कूटी अनियंत्रित हो गई। जिससे स्कूटी में पीछे बैठी महिला असन्तुलित होकर सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक ट्रक ने महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति घायल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार एक दम्पति स्कूटी में सवार होकर कहीं जा रहै थे। जैसे ही वह रायपुर के महाराणा प्रताप चौक पर पहुँचे, तभी अचानक स्कूटी का संतुलन बिगड़ गया और महिला स्कूटी से सड़क पर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे बेलगाम तेज़ रफ़्तार ट्रक ने महिला को कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसके पति घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और ट्रक को सीज कर दिया है।