Uncategorized

कोविड वैक्सिनेशन केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं व अधिक वसूली की शिकायत मिलने पर भड़के धस्माना

WhatsApp Image 2021 06 03 at 2.46.18 PM
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : मैक्स अस्पताल द्वारा दून क्लब में किये जा रहे कोविड वैक्सिनेशन केंद्र में व्याप्त अव्यवस्थाओं व अधिक वसूली की शिकायत मिलने पर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना स्वयं स्थितियां का जायज़ा लेने दून क्लब धमक गए। दून क्लब में कई सौ मीटर लम्बी कतार चिलचिलाती धूप में खड़े महिला पुरुष बुजुर्ग लोगों को देख कर धस्माना हैरान हो गए, वहां खड़े लोगों ने इस बात पर आक्रोश व्यक्त किया कि सरकार द्वारा निर्धारित नौ सौ की जगह ग्यारह सौ रुपये वसूल करने के बावजूद मैक्स अस्पताल ने ना तो धूप से बचने का कोई प्रबंध किया है और ना ही पीने के पानी का कोई इंतजाम है जिससे लोगों को अत्यधिक परेशानी हो रही है। श्री धस्माना ने सबसे पहले अपने हाथों से सभी लाइन में लगे लोगों को पानी वितरित किया और फिर लोगों की शिकायत पर डीजी स्वास्थ्य डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा से फोन पर वार्ता की जिस पर उन्होंने कहा कि वे पूरे मामले की जांच व कार्यवाही के लिए सीएमओ को आदेश कर रही हैं और जिलाधिकारी देहरादून से भी बात करेंगी। श्री धस्माना ने फोन पर ही जिलाधिकारी आशीष श्रीवास्तव से बात कर पूरे मामले की जानकारी दी व अधिक वसूली व व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की। श्री धस्माना ने कहा कि वे जनता के टीकाकरण में अधिक वसूली और अव्यस्थाओं पर चुप नहीं रहेंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल की लूट व अव्यवस्था के बारे में वे मुख्यमंत्री से अपना विरोध प्रकट करेंगे क्योंकि मुख्यमंत्री ही स्वस्थ्य महकमा संभाल रहे है। श्री धस्माना ने कहा कि सरकार स्वास्थ्य विभाग व प्रशाशन को मैक्स अस्पताल से इस मामले में तुरंत स्पष्टीकरण ले कर वांछित कार्यवाही करनी चाहिए और ऐसा न होने पर कांग्रेस आंदोलन के लिए मजबूर होगी।
श्री धस्माना के साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता महेश जोशी, उदयवीर सिंह पंवार व दिनेश पंत भी उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment