देहरादून : हिंदू जागरण मंच के द्वारा पश्चिम बंगाल में चुनाव परिणाम के बाद टीएमसी के राज में राजनीतिक संरक्षण में हो रही हिंसा पर पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने के संबंध में भारत के राष्ट्रपति को उत्तराखंड के राज्यपाल के माध्यम से हिंदू जागरण मंच उत्तराखंड के द्वारा पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई है और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति लगाने की मांग की गई है।
ज्ञापन देने वालों में शामिल मुकेश आनंद प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच उत्तराखंड रजनी ध्यान, प्रदेश मंत्री हिंदू जागरण मंच उत्तराखंड राजू गुलाटी, प्रदेश कोषाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच उत्तराखंड एमएस पंत, प्रदेश विधि प्रमुख हिंदु जागरण मंच संदीप सिंह सनी प्रदेश संपर्क प्रमुख हिंदू जागरण मंच उत्तराखंड उपस्थित थे ।