देहरादून: वैक्सीन पर केंद्र का उत्तराखंड के प्रति रुख व उच्च न्यायालय नैनीताल की टिप्पणी पर कठोर प्रतिक्रिया देते हुए आज प्रदेश कांग्रेस ने एक बार फिर तीरथ सरकार पर जोरदार हमला बोला। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड को एक लाख वैक्सीन प्रति दिन चाहिए किन्तु केंद्र ने मात्र चार लाख वैक्सीन दे कर अपना पल्ला झाड़ कर यह साबित कर दिया है कि डबल इंजिन का नारा भी केवल एक जुमला था । उन्होंने कहा कि आज उत्तराखंड को जिस मदद की दरकार है उसपर केंद्र सरकार का जो रवैय्या है वो बहुत निराश करने वाला है। श्री धस्माना ने कहा कि राज्य ऑक्सीजन की भारी कमी से जूझ रहा है व रेमिडिसेर इंजेक्शन की भारी कमी बनी हुई है किंतु केंद्र केवल आश्वासन दे कर काम चला रहा है।
कल माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल की टिप्पणी पर श्री धस्माना ने कहा कि राज्य की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्थाओं , टेस्टिंग, कुम्भ का अनियोजित आयोजन , कोविड टैस्ट के लिए लैब्स की स्थापना आदि जितने आरोप कांग्रेस ने राज्य की बीजेपी सरकार पर लगाए वो सब सही थे और माननीय न्यायालय की टिप्पणी ने उन आरोपों पर मोहर लगा दी। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस का स्टैंड आज भी बिल्कुल साफ है कि कोविड काल में सरकार के हर अच्छे कदम का पार्टी पूरा साथ देगी किन्तु सरकार की कमियों और जनता की परेशानियों पर चुप नहीं बैठेगी बल्कि पूरी शिद्दत के साथ आवाज बुलंद करेगी।