देहरादून 04 अप्रैल। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 204051, वहीं उत्तराखंड मे 140184 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुये। अभी भी उत्तराखंड में 56627 केस एक्टिव।
आज उत्तराखंड में कोरोना के (7028) मामले सामने आये।
देहरादून 2789, हरिद्वार 657, पौड़ी 513, उतरकाशी 153, टिहरी 200, बागेश्व 215, नैनीताल 819, अलमोड़ा 170, पिथौरागढ़ 231, उधमसिंह नगर 833
रुद्रप्रयाग 135, चंपावत 163, चमोली 150,
आज कोरोना से मरने वालों की संख्या है 85 ओर टोटल आकड़ा हुआ 3015