उत्तराखंड

“शान-ए-उत्तराखण्ड” कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नागरिक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

Written by admin

देहरादून : मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा “शान-ए-उत्तराखण्ड” कार्यक्रम एवं वरिष्ठ नागरिक कवि सम्मेलन का आयोजन नगर निगम के प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सुनील उनियाल “गामा’ महापौर, देहरादून तथा अतिविशिष्ट अतिथि डॉ० रश्मि त्यागी रावत शिक्षाविद्‌ एवं आचार्य सुशान्त राज के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि सरिता डोभाल, एस0एस0पी0, देहरादून, डॉ  योगेंद्र सिंह रावत, सुप्रसिद्ध लोक गायिका मीना राणा, उत्तराखण्ड, मिंटी छाबड़ा, टैरो कार्ड रीडर, शिक्षाविदू, डी0एस0मान,  चिकित्सक डॉ0० आर0के० जैन, व्यवसायी, सौरभ जैन, ज्योतिष शास्त्र, निवेदिता गांगुली, समाजसेवी एवं कवियित्री नीलम प्रभा उपस्थित थे। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों की शतरंज और कैरम प्रतियोगिता के विजेताओं को मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केंद्रिय विधालय की छात्रा मानसी रावत और कंचन डबराल व यश रावत के गढ़वाली गाने मे डांस करके दर्शकों का मनोरंजन किया ।

कवि सम्मेलन में प्रतिभाग करने वाले कवि इन्दु भूषण कोचगवे, मुनीश सक्सेना, फिगार रईस, डॉ0 अरूण भट्ट, पूरन चन्द, जिया नहटोरी, डॉ0 इन्दु अग्रवाल, कौशल्या अग्रवाल, एस0एस0 दुबे, डॉ0 भगवान दास, मदन शर्मा, जितेन्द्र शर्मा एवं राकेश जैन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन कु0 ममता कुकरेती ने किया। अतिथियों का स्वागत भाषण मनमोहन सिंह रौतेला के द्वारा किया गया। मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्ष रमनप्रीत कौर और सचिव कुँवरदीप सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संस्था के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे ।

About the author

admin

Leave a Comment