उत्तराखंड

उत्तरांचल पे्रस क्लब ने मनाया होली मिलन समारोह, थलेड़ी ने बम्पर व वशिष्ठ ने मेगा पुरस्कार जीता

WhatsApp Image 2021 03 21 at 7.44.56 PM 1 e1616336517119
Written by Subodh Bhatt

WhatsApp Image 2021 03 21 at 7.44.56 PM 3WhatsApp Image 2021 03 21 at 7.44.56 PM 4

देहरादून, 21 मार्च। उत्तरांचल पे्रस क्लब में होली मिलन समारोह पर रंगारंग, सांस्कृतिक व लक्की ड्रा कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें लोक गायक मणि भारती व भारतीय कला कुंज व क्लब सदस्यों के बच्चों ने विविध प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। समारोह का मुख्य आकर्षक बच्चों का मिक्की माउस रहा। इस मौके पर अतिथि के रूप में उपस्थित मेयर, सुनील उनियाल गामा, विधायक, राजपुर रोड खजान दास, वरिष्ठ भाजपा नेता कुंवर जपिंदर सिंह, कांगे्रस की प्रदेश महासचिव गोदावरी थापली, चारधाम अस्पताल के प्रबंधक डाॅ. के.पी. जोशी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने बच्चों व लक्की, मेगा व बम्पर ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए।

WhatsApp Image 2021 03 21 at 7.44.56 PM
कार्यक्रम से पूर्व अतिथियों व पे्रस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया ने दिवंगत सदस्यों को स्मृति स्तंभ पर श्रृ़द्धांजलि व पुष्प अर्पित किए। इसके पश्चात भारतीय कला कुंज के कलाकारों ने फूलों की होली खेलते हुए सभागार में उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम की श्रृंखला को आगे बढ़ाते हुए गढ़वाली नृत्य बोल दुर्गा, बरसाने की होली, हम गउने न जइबे बालम, होलिया में उड़ेरे, छम छमाछम घुंघुरु बजी, बेडू पाको बारा मासा के साथ ही एकल नृत्य, गढ़वाली, भोजपुरी, कुमांऊनी व हिंदी गीत गाकर दर्शकों का मन मोह लिया। इसके अलावा क्लब सदस्यों के बच्चों ने   रिमिक्स डांस पर अपनी प्रस्तुति दी।

WhatsApp Image 2021 03 21 at 7.44.56 PM 2
इस मौके पर कार्यक्रम में मौजूद बच्चों ने मुख्य अतिथियों के साथ ग्रुप फोटो खिंचवाई और उनके हाथों उपहार प्राप्त किया। बम्पर ड्रा के विजेता नवीन थलेड़ी मेगा ड्रा के विजेता प्रियांक मोहन वशिष्ठ को अतिथि कुंवर जपेन्द्र व डाॅ के पी जोशी के साथ ही लक्की ड्रा के विजेताओं को क्लब सदस्य परिवारों की महिलाओं ने पुरस्कार प्रदान किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पे्रस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, संचालन महामंत्री गिरिधर शर्मा व क्लब सदस्य वी के डोभाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के संयोजक शैलेन्द्र सेमवाल, क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, कोषाध्यक्ष विकास गुसाईं, सम्पे्रक्षक शिशिर प्रशांत, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी बिष्ट कार्यकारिणी सदस्य अजय राणा, अमित कुमार शर्मा, दीपक फरस्वाण, भगवती प्रसाद कुकरेती, मनोज सिंह जयाड़ा, विनोद कुमार पोखरियाल के साथ ही कई सदस्य मौजूद थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment