उत्तराखंड सामाजिक

नारी शक्ति स्वरूपा महिला ग्राम संघठन का हुआ गठन

Written by admin

देहरादून : स्वयं सहायता समूहों की उन महिलाओं को सम्मानित किया गया जो कठिन परस्थितियों से लड़ते हुए उन्नति की और बढ़ रहीं हैं एवं प्रसन्ता पूर्वक संघटन के विस्तार में जी जान से जुट रही हैं l

अपनी मेहनत के दम पर आई पी आर पी बनी गीता नेगी, राखी ठाकुर, नंदा नेगी, फरजाना खान, बीना रावत, सहिस्ता खान, कौशल देवी, सुमन कश्यप, कमलेश, आशा थापा एवं महिला उधमी कमल प्रीत कौर जी को छेत्र में किये जा रहे सराहनीय कार्यों के लिये स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया l

नारी शक्ति स्वरूपा संगठन की जिला सचिव सायरा आज़ाद एवं जिला उपाध्यक्ष सुनीता गुलेरिया को भी संगठन की महिलाओं को प्रशिक्षण दे कर स्वरोजगार के लिये प्रेरित करने के लिये एवं सराहनीय कार्य करने के लिये स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया l

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष गीता मौर्य, कोषाध्यक्ष कोमलदेवी, महासचिव रीता नेगी, महामंत्री नीलम नेगी, उपाध्यक्ष गीता नेगी को पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्रीमति सन्ध्या, वार्ड सदस्य जोहड़ी गांव श्रीमति कृष्णा ने सम्मानित किया l

About the author

admin

Leave a Comment