स्वास्थ्य

उत्तरांचल प्रेस क्लब ने पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए वैक्सीनेशन कैंप में दूसरे दिन 160 ने वैक्सीन लगवाई।

Written by admin

देहरादून, 15 मई। उत्तरांचल प्रेस क्लब में आयोजित पत्रकारों व उनके परिजनों के लिए क्लब परिसर में वैक्सीनेशन कैंप के दूसरे दिन 160 पत्रकार व उनके परिजनों का वैक्सीनेशन किया गया। कैम्प में सहयोग करने वाले पत्रकारों नवीन थलेड़ी, चेतन गुरुंग, विकास धूलिया, देवेंद्र सती, जितेंद्र अंथवाल, राजीव उनियाल, भूपेंद्र कंडारी, अजय राणा, दीपक फ़र्शवान, विकास गुसाईं, नवीन कुमार, विनोद पुंडीर, राजेश बड़थ्वाल, अभिषेक मिश्रा, नारायण परगाई, रश्मि खत्री, मनोज जयाड़ा, चांद मोहम्मद का आभार व्यक्त किया।
शनिवार को समर्पण संस्था के सहयोग से पूर्वाह्न 11 बजे से सांय 5 बजे तक आयोजित किया गया। उत्तरांचल प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया, महामंत्री गिरिधर शर्मा ने सभी सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
क्लब महामंत्री ने बताया कि कल 16 मई (रविवार) को वैक्सीनेशन कैंप क्लब परिसर में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक आयोजित किया जायेगा। कल वेक्सीनेशन लगने वालों की सूची क्लब नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है और कल का स्लॉट पूरा हो गया है। सभी को आज ही टोकन और समय दे दिए गये है, जिससे क्लब में भीड़ न हो। श्री शर्मा ने सभी पत्रकारों से सहयोग की अपेक्षा की। वैक्सीनेशन कैंप की समर्पण टीम की पब्लिक हैल्थ मैनेजर राजकुमारी, एएनएम प्रिती डबराल, सोनाली रावत, सोनू, पीआरडी जवान सतपाल आदि उपस्थित थे।

(गिरिधर शर्मा)
महामंत्री

About the author

admin

Leave a Comment