ख़बरसारउत्तराखंड

भर्ती घोटालों पर बेरोजगार उतरे सड़कों पर

Spread the love

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 7 सितंबर। आज दून की सड़कों पर हजारों बेरोजगारों का हुजूम उमड़ा। प्रदेश में अब तक हुईं परीक्षाओं की सीबीआई जांच की मांग की। राज्य भर से आए बेरोजगार युवा पहले परेड ग्राउंड में एकत्रित हुए और परेड ग्राउंड से सचिवालय तक रैली निकालकर भर्ती परीक्षा में हुई धांधली का विरोध किया। बेरोजगारों की भारी भीड़ देखते हुए पुलिस के पसीने छूट गए। सरकार से सभी भर्तियों की सीबीआई जांच की मांग कर रहे युवाओं ने आज राजधानी में बड़े स्तर पर प्रदर्शन किया। .
नौकरियों में हो रही धांधलियों को लेकर आक्रोशित युवा ‘हाकम सिंह को फांसी दो’ जैसे नारे लगाकर सरकार के खिलाफ अपना आक्रोश प्रकट कर रहे थे। उनके हाथों में तख्तियां लेकर तिब्बती बाजार, लैंसडाउन चौक, कनक चौक से होते हुए सचिवालय तक रैली निकाली. हालांकि, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारी युवा सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इस दौरान उत्तराखंड बेरोजगार संगठन के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने कहा कि, सरकार भर्ती परीक्षाओं की जांच के नाम पर बेरोजगारों के साथ धोखा कर रही है। अब सभी की लड़ाई को पुरजोर तरीके से आगे भी लड़ा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *