ख़बरसार

बच्चो में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से दून पुलिस नें स्कूली छात्र-छात्राओं को बांटी Traffic Carton Book

Traffic Carton Book
Written by Subodh Bhatt

Traffic Carton Book

सड़क सुरक्षा माह : 34 वे सड़क सुरक्षा माह-2024 के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आमजन को सड़क सुरक्षा /यातायात नियमों के सम्बन्ध में विभिन्न माध्यमों से संदेश प्रसारित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है ।

Traffic Carton Book

इसी क्रम में दिनांक 23 जनवरी को अर्जुन सिंह, निरीक्षक यातायात देहरादून द्वारा देहरादून शहर के दिलाराम चौक, सर्वे चौक, घण्टाघर, रिस्पना पुल पर सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के सम्बन्ध महत्वपूर्ण जानकारियों के लिये तैयार Traffic Carton Book 120 स्कूली छात्र-छात्राओं को वितरित किये गये ।

छोटे बच्चों को कार्टून के माध्यम से यातायात जागरुकता हेतु तैयार की गयी है ताकि बच्चे इनको उत्सुकता के साथ पढकर इनका अनुसरण करें।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment