उत्तराखंड हादसा

SDRF ने दो अलग-अलग जगहों से किया अज्ञात शव बरामद

Written by admin

SDRF

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 28 जुलाई। आज श्री केदारनाथ पुलिस चौकी द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि मंदिर के पीछे ग्लेशियर पर गदेरे में एक शव दिखाई दे रहा है। चूंकि रास्ता अत्यंत दुर्गम है।

उक्त सूचना पर पोस्ट केदारनाथ से टीम धर्मेंद्र पंवार के हमराह जिला पुलिस के साथ तत्काल मौके के लिए रवाना हुई।

उक्त घटनास्थल मंदिर से लगभग 04 किमी की खड़ी चढ़ाई व अत्यधिक दुर्गम स्थान पर था। टीम द्वारा कड़ी मशक्कत के साथ अत्यधिक दुर्गम परिस्थितियों में मौके पर पहुंचकर उक्त शव को निकालकर स्ट्रैचर के माध्यम से श्रीकेदारनाथ स्थित राजकीय चिकित्सालय पहुँचाया गया।

जिला पुलिस द्वारा मृतक की पहचान हेतु आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

SDRF ने वहीं दूसरी ओर जनपद पौड़ी गढ़वाल- श्रीनगर डैम में दिखाई दिया अज्ञात शव:-

वही आज श्रीनगर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी चौरास द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि श्रीनगर डैम में एक अज्ञात शव दिखाई दे रहा है जिसे निकालने हेतु टीम की आवश्यक्ता है।

उक्त सूचना पर तेजपाल राणा के हमराह रेस्क्यू टीम मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुईं ।

टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर डैम में गहन सर्चिंग करते हुए चैनल में फंसे अज्ञात शव तक पहुंचकर रोप की सहायता से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया व आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।

About the author

admin

Leave a Comment