Prabhu Shri Ram Lala Pranpratistha
देहरादून। विभिन्न व्यापारी सगठनों ने एक पत्रकार वार्ता कर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से 22 जनवरी को रामलला प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के दिन सार्वजनिक अवकाश करने की घोषणा की।
Prabhu Shri Ram Lala Pranpratistha :- सभी व्यापारी कर्मचारी भी इस समारोह को आनन्द पूर्वक, सुगमता पूर्वक बिना किसी बाधा के मना सके, इसके लिए हम आपके माध्यम से अनुरोध करते है की इस महादिन को मुख्यमंत्री से सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की अपील करते हैं। इस संबंध में बहुत जल्द हम मुख्यमंत्री जी को भी एक ज्ञापन देंगे।
Prabhu Shri Ram Lala Pranpratistha :- यह बताते हुए बहुत प्रसन्नता हो रही है कि प्रभु राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के पूर्व संध्या अर्ताथ 21 जनवरी दिन रविवार को हम श्री गीता भवन मंदिर राजा रोड पर अपने सदस्य एवं उनके परिवारों के लिए बहुत ही भव्य कार्यक्रम जिसमें संगीत मय सुंदर कांड उदित -अनुभव नारायण (सेलाकुई) द्वारा किया जाएगा। अपने नगर वासी प्रदेशवासी और देशवासियों के मंगल कामना हेतु 2100 दीपदान का आयोजन भी किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में जो बच्चें हमारे बीच में पहुंचेंगे उन सभी के लिए श्री रामायण के ऊपर एक चित्र कला प्रतियोगिता रखी जा रही है। इस कार्यक्रम में करीब 600 सदस्यों एवं उनके परिवार के उपस्थित रहने की उम्मीद है। कार्यक्रम के पश्चात प्रसादम् की व्यवस्था भी श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति एवं उनके सहयोगी संस्थाओं द्वारा की जा रही है।
Prabhu Shri Ram Lala Pranpratistha :-
श्री गुरु राम राय दुकानदार समिति अध्यक्ष विशाल अग्रवाल एवं विभोर मित्तल नितिन सक्सेना आदि उपस्थित रहे। सीताराम शिवालय मूल चन्द एनक्लेव आई० एस० बी० टी० देहरादून अध्यक्ष राजेश सिंघल, इसके अलावा शहर की कई व्यापारिक संस्थाओं के प्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष एवं मंत्री के साथ प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे।