Uncategorized

बिग ब्रेकिंग: रानीपोखरी क्षेत्र अंतर्गत भोगपुर रोड पर पुलिस मुठभेड़

Police encounter in Ranipokhari
Written by admin

Police encounter in Ranipokhari

रानी पोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भोगपुर रोड पर चेकिंग के दौरान बदमाश पुलिस देखकर चेकिंग प्वाइंट से हुआ फरार

पुलिस द्वारा संदिग्ध बदमाश का पीछा करने पर बदमाश ने जंगल में पुलिस पर किए फायर

पुलिस द्वारा आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग, बदमाश के पैर पर गोली लगी

उपचार के लिए तत्काल बदमाश को जॉली ग्रांट हॉस्पिटल भर्ती कराया गया

एसएसपी देहरादून मौके के लिए रवाना

रानीपोखरी थाना क्षेत्र में हुई पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त मुस्तकीम है। 10000 का इनामी बदमाश, वर्ष 2021 में पटेलनगर थाना क्षेत्र से बच्ची के अपहरण कर दो लाख की फिरौती मांगने के अभियोग में चल रहा था वांछित।

घटनास्थल से अभियुक्त के कब्जे से 315 बोर का देसी तमंचा व बिना नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद हुई।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा रानीपोखरी क्षेत्र में हुई 10000 रूपये के इनामी बदमाश के साथ पुलिस मुठभेड़ के घटनास्थल का निरीक्षण किया गया व जौलीग्रांट अस्पताल जाकर संबंधित अधिकारियों से जानकारी लेते हुए घायल अभियुक्त के स्वास्थ्य स्थिति की जानकारी ली गई।

गिरफ्तार घायल अभियुक्त का नाम पता:-

मुस्तकीम पुत्र हनीफ निवासी चांदखेड़ी थाना दिलारी तहसील ठाकुरद्वारा जिला मुरादाबाद उम्र 24 वर्ष है

Police encounter in Ranipokhari :- रानीपोखरी थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस द्वारा भोगपुर थानों रोड पर सायंकाल को वाहन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान देहरादून की तरफ से बिना नंबर की हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल स्प्लेंडर आती दिखाई दी जिसको रोक करके चेक करने का प्रयास किया तो वाहन चालक द्वारा पुलिस के सामने वाहन ना रोककर तेजी से भोगपुर थानों वाली रोड पर वाहन को लेकर भाग गया।

उक्त संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की तलाश हेतु रानीपोखरी पुलिस द्वारा तत्काल कंट्रोल रूम को उक्त वाहन व वाहन चालक को चेकिंग करने की सूचना दी गई।

सूचना पर तत्काल रानीपोखरी पुलिस व एसओजी देहात पुलिस उक्त वाहन व व्यक्ति की तलाश में भोगपुर रोड पर पीछा किया तो भोगपुर थानों रोड पर वाहन चालक द्वारा पुलिस को अपना पीछा करता देख पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।

Police encounter in Ranipokhari पेड़ की आड़ से पुलिस पर फायरिंग :-

जंगल में सड़क किनारे पेड़ की आड़ से पुलिस पर फायरिंग करता रहा पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की की गई, जिसमें एक गोली उक्त व्यक्ति के पैर में लगी, व्यक्ति के घायल होने पर तत्काल जॉली ग्रांट अस्पताल ले जाया गया है। एसएसपी देहरादून तत्काल मौके के लिए रवाना हुए है

About the author

admin

Leave a Comment