उत्तराखंड ख़बरसार

देहरादून के नेशनल हैंडलूम का लोग करते है बेसब्री से इंतजार

Written by admin

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 26 मई। देहरादून में प्रतिवर्ष की तरह आयोजित होने वाला बहुत चर्चित नेशनल हैंडलूम एक्सपो रेस कोर्स प्ले ग्राउंड देहरादून में आयोजित किया गया है। वही मेले का चौथे दिन लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। नेशनल हैंडलूम एक्सपो में कर्नाटक की सिल्क किरासन जिसमें महेश्वरी सिल्क कैप्सूल चीन रोज आम पाती प्रिंटेड सिल्क कॉटन कांजीवरम सिल्क 40000 तक की साड़ी उपलब्ध है। जो कि कस्टमर यहां पर आकर बहुत पसंद कर रहा है। नेशनल हैंडलूम एक्सपो का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं और यहां पर खूब खरीदारी करते हैं। यह मेला 5 जून तक चलेगा साथ ही हर रोज संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी व अन्य कलाकारों के साथ यहां पर रंगारंग कार्यक्रम किया जाता है जोकि जनता का मन भा जाता है

About the author

admin

Leave a Comment