देहरादून: उत्तराखंड में बेकाबू और जानलेवा होते जा रहे कोरोना से लोगों को बचाने में सरकार पूरी तरह से नाकाम साबित हो रही है , आज संक्रमण और मौतों के आंकड़ों ने लोगों के दिलों में दहशत भर दी है और धीरे धीरे लोगों का विश्वास सरकार और सिस्टम से खत्म हो रहा है और सरकार अगर अपने आप को असहाय महसूस कर रही है। आज शाम राज्य में संक्रमण और मौतों का आंकड़ा जारी होने के बाद कंग्रेस की यह कठोर प्रतिक्रिया आयी। प्रदेश कांग्रेस कोविड कण्ट्रोल रूम के प्रभारी धस्माना ने कहा कि सुबह से लेकर रात और फिर सुबह तक फोन पर रोते बिलखते व गिड़गिड़ाते लोगों को सुन कर हम हतोसाहित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि न अस्पतालों में ऑक्सीजन बैड ना आईसीयू न घर में लगाने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर तो ऐसे में रोजाना बढ़ते हुए मरीज कहाँ जाएंगे ? उन्होंने कहा कि सरकार व शाशन से रोज बयान जारी हो रहे हैं कि ऑक्सीजन की कमी नहीं बैड की कमी नहीं नए बैड तैयार किन्तु जमीनी हकीकत यह है कि लोग बीमारी से कम इलाज व ऑक्सीजन न मिलने से ज्यादा मर रहे हैं। श्री धस्माना ने कहा कि हम राजनैतिक आरोप प्रत्यारोप में नहीं पड़ना चाहते किन्तु सरकार की यह जिम्मेदारी है कि वो लोगों को इलाजे मुहैय्या करवाये। श्री धस्माना ने कहा कि आज मरने वालों का आंकड़ा 151 पहुंच गया और संक्रमितों का आठ हजार पार कर गया जो बहुत डरावना है और अगर स्थितियां नहीं संभली तो अकल्पनीय जन हानि हो सकती है इसलिए सरकार को सारे विकल्प इस्तेमाल करने चाहिये।
You may also like
मुख्यमंत्री धामी ने बाल संवाद कार्यक्रम में...
हादसा: डोबराचांठी के पास पिकअप वाहन गिरा खाई में
ड्रग फ्री देवभूमि 2025 : शिक्षण संस्थानों को दी गई...
हरिद्वार के चहुंमुखी विकास हेतु मुख्यमंत्री ने की 13...
नाम पट मामले में पुनर्विचार करे धामी सरकार: राजीव...
नाम पट मामले में पुनर्विचार करे धामी सरकार : राजीव...
About the author
