खेल

एसजीआरआरयू के योग छात्र सुमेर ने राष्ट्रीय योग चौम्पियनशिप में लहराया परचम

National Yoga Championship
Written by admin

National Yoga Championship

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) के स्कूल ऑफ यागिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी के छात्र सुमेर ने राष्ट्रीय योगासना स्पोटर््स चौम्पियनशिप 2023-24 में परचम लहरया। बीएससी द्वितीय वर्ष के छात्र सुमेर ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय एवम् राज्य का नाम रौशन किया।

राष्ट्रीय योगासना स्पोटर््स चौम्पियनशिप में 25 राज्यों के 600 योग साधकों ने प्रतिभाग किया। साथ ही बीएसएफ के जवानों ने भी योग के विविध अभ्यासों का प्रदर्शन किया। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने सुमेर एवम् स्कूल ऑफ यागिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी के डीन एवम् फैकल्टी सदस्यों को बधाई एवम् शुभकमानाएं दीं। एसजीआरआरयू के कुलपति प्रो. (डॉ) यशबीर दीवान एवम् कुलसचिव डॉ अजय कुमार खण्डूड़ी ने सुमेर को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

National Yoga Championship

National Yoga Championship :- राष्ट्रीय योगासना स्पोटर््स चौम्पियनशिप का आयेाजन डिंडीगुल, तमिलनाडू में हुआ। तमिलनाडू यूथ योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन योगासन भारत की ओर से प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसजीआरआयू के स्कूल ऑफ यागिक साइंस एण्ड नैचुरोपैथी के डीन प्रो. (डॉ.) कंचन जोशी ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय योगासना स्पोटर््स चौम्पियनशिप में चयनित होने से पूर्व सुमरे ने जिला स्तरीय योगासन चौम्पियनशिप देहरादून में प्रथम स्थान एवम् राज्य स्तरीय योगासन चौम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर प्रथम स्थान हासिल किया।

उन्होंने बताया कि एसजीआरआरयू के छात्र-छात्राएं योगासन की राष्ट्रीय एवम् अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय एवम् राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं। काबिलेगौर है कि सुमेर उत्तराखण्ड से पारंपरिक योगासन श्रेणी में पदक जीतने वाले एकमात्र प्रतिभागी हैं। सुमेर ने सीनियर वर्ग में मेडल जीतकर देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है।

About the author

admin

Leave a Comment