उत्तराखंड कोविड-19

राज्य में आज 7028 मरीज ठीक हो कर घर गए, वही नये positive 1942 मामले आये, 52 की मौत

Corona 
Written by admin

देहरादून। उत्तराखंड में संक्रमण में कमी आने के बावजूद मौतों का सिलसिला कम नहीं हो रहा है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज भी 52 व्यक्तियों ने अपनी जान कोरोना संक्रमण के कारण खोई है |

राज्य में नए संक्रमित की संख्या में कमी आई है ,साथ ही ठीक होने वालों की संख्या भी काफी बड़ी है ,इसके बावजूद मृतक संख्या का इतना होना राज्य के लोगों को डरा रहा है |

राज्य में आज 1,942 संक्रमित पाए गए हैं जबकि 7,028 लोग ठीक हो कर घर गए हैं, राज्य में संक्रमित की कुल संख्या 3,25,425 पहुंच चुकी है जिसमें 2,79,516 ने इस महामारी को मात दी है, जबकि 6,261 लोग इस महामारी से प्राण गवा चुके हैं |
5,654 लोग संक्रमित होने के बाद राज्य छोड़कर जा चुके हैं, राज्य में एक्टिव केस की संख्या घटकर 33,994 आ गई है |

जनपदवार बात करें तो आज अल्मोड़ा में 132, बागेश्वर में 92, चमोली में 103, चंपावत में 51, देहरादून में 421, हरिद्वार में 295, नैनीताल में 204 ,पौड़ी में 93 ,पिथौरागढ़ में 78 ,रुद्रप्रयाग में 77, टिहरी में 154 ,उधम सिंह नगर में 167 तथा जनपद उत्तरकाशी में 75 नए संक्रमित पाए गए हैं |

About the author

admin

Leave a Comment