Grand Finale
Grand Finale :- जानकारी देते हुए आयोजक गुरचरण लाल चढ़ाना जुल्फिकार टाइगर ने बताया कि इस ‘ऑडिशन’ के आयोजन ने उत्तराखंड प्रदेश वासियों के लिए ‘सिने जगत’ से जुड़े नाना प्रकार के व्यवस्थाओं जैसी ट्रांसपोर्ट, फूड इंडस्ट्री, एडवर्टाइजमेंट एंड मीडिया, लेबर, कैटरिंग, होटल इंडस्ट्री इत्यादिकी की दिशा में कई व्यवसाय की मौके खोल दिए हैं जिससे प्रसिद्ध प्रदेश के वीडियो को कई व्यवसाय के अवसर प्रदान होंगे।
‘बॉलीवुड एक्टर्स स्कूल ऑफ आर्ट्स’ का दावा है कि वह भारत में एकमात्र ‘सिने ट्रेनिंग’ अकादमी है जो आपको फिल्में, धारावाहिक, वेब सीरीज, वीडियो स्ट्रीम, फिल्में, फिल्में आदि में सामान्यीकृत और सबसे न्यूनतम शुल्क में प्रशिक्षण सेवाएं प्रदान करती है जिसमें 3 महीने 6 महीने तथा 1 साल के कोर्स शामिल है और शारीरिक रूप से अक्षम जन तथा जमीनी गरीबी रेखा के नीचे के लोगों के लिए विशेष छूट भी दी जाती है। उन्होंने बताया की आयोजन रिंग रोड स्थित पर्ल एवेन्यू होटल में होने जा रहा है जिसमे शहर की कई जानी मानी हस्तियां शिरकत करने जा रही है।