ख़बरसार देश-विदेश

पिरूल से ईंधन बनाने की तकनीक को चंपावत में स्थापित करने हेतु भारतीय पेट्रोलियम संस्थान और यूकॉस्ट के बीच हुआ करार

fuel from pyrula
Written by admin

fuel from pyrula

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशन और मार्गदर्शन में ‘आदर्श चंपावत’ की एक प्रमुख परियोजना के तहत देहरादून स्थित सीएसआईआर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान और यूकॉस्ट के बीच मंगलवार को एक करार हुआ है।

इस अवसर पर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ० हरेन्द्र सिंह बिष्ट और यूकॉस्ट के महानिदेशक प्रोफेसर दुर्गेश पं त ने करारनामे पर हस्ताक्षर कर पिरूल से इंधन बनाने की तकनीक को चम्पावत में स्थापित करने के लिये एक ऐतिहासिक परियोजना का शुभारम्भ किया।

fuel from pyrula पर्यावरण की दॄष्टि से एक नवीन प्रयोग :-

इस करार के तहत भारतीय पेट्रोलियम संस्थानए चंपावत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधारित दो प्रमुख तकनीकों को जमीनी स्तर पर लागू करेगा जिसमें पिरूल आधारित 50 किलो प्रति घंटा की क्षमता वाली एक ब्रिकेटिंग यूनिट की स्थापना की जयेगी और इससे चलाने वाले 500 उन्नत चुल्ल्हो का ग्रामीण घरों में ऊर्जा संरक्षण और पर्यावरण की दॄष्टि से एक नवीन प्रयोग किया जायेगा।

इस ब्रिकेटिंग यूनिट को महिला सशक्तिकरण परियोजना के अंतर्गत चंपावत मे बनने वाले एनर्जी पार्क में स्थपित किया जयेगा और इससे बनने वाले ब्रिकेट का इस्तेमाल इंधन के रूप मे घरों में तथा स्थानीय उद्योगों में किया जायेगा।

fuel from pyrula :- इस अवसर पर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान के निदेशक डॉ० हरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया की पर्यावरण संरक्षण और जंगल की आग को रोकने के लिए पिरूल का उपयोग और प्रबंधन आवश्यक है। उन्होने यह भी बताया की ब्रिकेट और छर्रों क़े रूप में पिरूल खाना पकाने के ईंधन के साथ.साथ ईंट भट्टों और थर्मल पावर प्लांट्स में प्रत्यक्ष या सह.फायरिंग ईंधन के रूप में इसतमाल किया जा सकता है।

fuel from pyrula :- भारतीय पेट्रोलियम संस्थान पिरूल के उपयोग और मूल्यवर्धन की दिशा में विगत कई वर्षों से काम कर रहा है। संस्थान के वैज्ञानिकों ने पिरूल के ब्रिकेटिंग के लिए एक बेहतर पलेटाईज़र और एक ऊर्जा कुशल कम लागत वाला प्राकृतिक ड्राफ्ट बायोमास चूल्हा विकसित किया है। यह चूल्हा पिरूल के ब्रिकेट के साथ 35ः की ऊर्जा दक्षता से काम करता है तथा घरेलू प्रदूषण को 70ः तक कम करने मे सक्षम है।

भारतीय पेट्रोलियम संस्थानए थर्मल पावर प्लांट में उपयोग किए जाने वाले बायोमास पेलेट्स के प्रमाणन हेतु एक नामित प्रयोगशाला है और यहाँ बायोमास के लक्षण वर्णन और बायोमास दहन उपकरणों के मूल्यांकन के लिए उन्नत सुविधाएं उपलब्ध हैं।

प्रोफेसर दुर्गेश पंत ने बताया की मुख्यमंत्री के निर्देशन और मार्गदर्शन में नोडल एजेंसी के रूप में यूकॉस्ट विगत एक वर्ष से चंपावत को आदर्श जिला बनाने हेतु कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि चंपावत की ग्रामीण जनता के लिए पिरूल को इकट्ठा करनाए इसके उत्पाद बना कर उनकी आपूर्ति करानाए व्यवसाय की दॄष्टि से एक अच्छा अवसर प्रदान करती है।

इसके अलावा ब्रिकेटिंग और गुणवत्ता नियंत्रण मापदंडों पर मामूली तकनीकी प्रशिक्षण हासिल करए चंपावत की जनता इसे अपनी आय का नियमित स्रोत बना सकती है। पिरूल ब्रिकेटिंग को नियमित आधार पर रोजगार देने वाले पूर्णकालिक उद्योग में परिवर्तित किया जा सकता हैए क्योंकि भविष्य में इन ब्रिकेट की नियमित आधार पर उच्च मांग होगी।

इसके अलावाए उन्नत चूल्हो का निर्माण और विपणनए कुशल और अर्ध.कुशल ग्रामीण जनता के लिए एक आकर्षक विकल्प बनेगा। उन्होने बताया की सीएसआईआर कि एक अन्य प्रयोगशालाए सीआईएमएपी . लखनऊ भी अरोमा मिशन क़े तहत चंपावत में काफी अछा काम कर रही है।

fuel from pyrula :- इस परियोजना के प्रमुख वैज्ञानीक पंकज अर्य ने बताया की भारतीय पेट्रोलियम संस्थानए चंपावत जिले के विकास के लिए सतत विज्ञान और प्रौद्योगिकी आधारित मॉडल पर कार्य कर रही है जिसमें प्रदर्शनए कार्यान्वयन और कौशल विकास कुछ प्रमुख घटक हैं।

उन्होंने बताया की इस परियोजना में प्रशिक्षण कौशल विकास और बाजार संबंधों के माध्यम से ग्रामीण उद्यमिता को बढ़ावा देने पर विशेष ध्यान दिया जयेगा। इसके अलावाए लगभग 100 से अधिक लाभार्थियों हितधारकों को बायोमास ब्रिकेटिंग तथा उन्नत दहन उपकरणों के निर्माणए संचालन और रखरखाव के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा ताकि चम्पावत में रोजगार सृजन के नए अवसर पैदा हो सकें।

साथ ही स्थानीय महिलाओं और युवाओं मे वैज्ञानिक सोच और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए दूरस्थ शिक्षा विधियोंए कार्यशालाओं और प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया जाएगा। अंतत: इस परियोजना से चंपावत में ऊर्जा संरक्षणए रोजगार सृजनए कौशल विकास और महिला सशक्तिकरण में मदद मिलेगी।

इस अवसर पर भारतीय पेट्रोलियम संस्थान से डॉ० सनत कुमारए डॉ० जीण् डीण् ठाकरेए तथा यूकॉस्ट से डॉ० डी पी ऊनियाल और पूनम गुप्ता उपस्तीथ थे जिन्होंने इस परियोजना की रूपरेखा बनाने में महत्वपूर्न योगदान दिया और इसके सफल कर्यंवन्यन कें लिये कई सुझाव दिये।

 

 

About the author

admin

Leave a Comment