उत्तराखंड स्वास्थ्य

कैलाश अस्पताल देहरादून ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस

Written by admin

हर्षिता टाइम्स।

देहरादून। कैलाश अस्पताल देहरादून में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के उपलक्ष में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ डायरेक्टर पवन शर्मा, मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉक्टर आतिश सिन्हा, नर्सिंग सुपरीटेंडेंट सुषमा वर्गीज एवं डिप्टी नर्सिंग सुपरीटेंडेंट सविता सोनी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में नर्सेस ने नृत्य, गायन, वाद विवाद, एवं चित्रकला में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कैलाश अस्पताल ने उत्कृष्ट कार्य हेतु नर्सेज को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया तथा कैलाश अस्पताल स्टाफ नर्स ऑफ द ईयर का पुरस्कार नर्स मनदीप को दिया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कैलाश अस्पताल देहरादून के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉक्टर आतिश सिन्हा ने अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के इतिहास तथा इस वर्ष के विषय “हमारी नर्सेस हमारा भविष्य” के बारे में जानकारी दी, उन्होंने नर्सेस को अस्पताल की रीड की हड्डी बताया।
कैलाश अस्पताल देहरादून के डायरेक्टर पवन शर्मा ने सभी नर्सेस को नर्सेस दिवस की शुभकामनाएं दी एवं नर्सिंग सुपरिटेंडेंट सुषमा वर्गीज ने सभी ने नर्सेस को निस्वार्थ भाव से सेवा करने और अपने काम के प्रति प्रतिबद्धता रखने को कहा।
कैलाश अस्पताल देहरादून, कैलाश हेल्थकेयर की एक इकाई है। देहरादून स्थित कैलाश अस्पताल 2016 से समस्त उत्तराखंड, एवं आसपास के राज्यों के मरीजों को उत्कृष्ट हेल्थ केयर सेवाएं प्रदान कर रहा है, यह अस्पताल सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। कैलाश अस्पताल में सरकारी एवं गैर सरकारी कंपनियों के पैनल पर है। कैलाश अस्पताल देहरादून शहर का एकमात्र अस्पताल है जहां कैंसर रोग के इलाज हेतु सभी सुविधाएं जैसे कि PET सीटी, कैंसर सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडिएशन आदि सुविधाएं उपलब्ध है।

About the author

admin

Leave a Comment