उत्तराखंड

देहरादून में नेशनल हैंडलूम एक्सपो मेले में कई राज्यों के हथकरघा उत्पाद उपलब्ध

WhatsApp Image 2022 05 25 at 6.08.44 PM e1653484348609
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 25 मई। देहरादून में प्रतिवर्ष की तरह आयोजित होने वाला बहुत चर्चित नेशनल हैंडलूम एक्सपो रेस कोर्स प्ले ग्राउंड देहरादून में चल रहा है। वही मेले के तीसरे दिन भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। नेशनल हैंडलूम एक्सपो मैं उत्तर प्रदेश की बनारसी साड़ियां दरी कालीन राजस्थान की जयपुरी चादरे बिहार की टसर एवं भागलपुरी ड्रेस मैटेरियल एवं साड़ियां कर्नाटक की कांजीवरम सिल्क साड़ियां पश्चिम बंगाल की जामदानी बालचोरी साड़ियां जम्मू कश्मीर के हथकरघा उत्पाद आंध्र प्रदेश कि सिल्क साड़ियां मध्य प्रदेश की चंदेरी एवं महेश्वरी साड़ियां बेडशीट बैक कवर एवं उत्तराखंड की कॉटन बेडशीट बैक कवर का मफलर खादी ड्रेस मैटेरियल कबीर दीदी हथकरघा उत्पाद उपलब्ध है। साथ ही हर रोज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जा रहे है। इस मेले में थीम पवेलियन हथकरघा हाथ से बनाया हिमाद्री एंपोरियम और खाने की जैसे गढ़वाली राजस्थानी आदि यहां पर उपलब्ध है।
उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल ने बताया कि हिमाद्रि एंपोरियम में लोगों द्वारा बनाए गए विशेष हाथ की कारीगरी अलग-अलग वस्तुएं उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि यहां पर हर सुविधा के लिए जैसे कि बंगाल कर्नाटक और पहाड़ी टोपी पहाड़ी दालें, पहाड़ी खाना उपलब्ध है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment