उत्तराखंड ख़बरसार

बदरी केदार विकास समिति ने संस्थापक नेगी व मीडिया प्रभारी अनिल को दी श्रद्धांजलि

WhatsApp Image 2022 05 08 at 3.17.10 PM e1652063746304
Written by Subodh Bhatt

हर्षिता टाइम्स, देहरादून। बदरी केदार विकास समिति ने रिस्पना स्थित एक रेस्तरां में बीते दिनों दिवंगत हुए समिति के संस्थापक कुवंर सिंह नेगी व समिति के मीडिया प्रभारी अनिल सिंह नेगी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वक्ताओं ने कहा कि समिति के संस्थापक सदस्य कुंवर सिंह नेगी व मीडिया प्रभारी अनिल नेगी की आकस्मिक मृत्यु बेहद स्तब्धकारी है।
शोक सभा में बीपी किमोठी, मुकेश सिंह राणा, त्रिलोचन प्रसाद सेमवाल, शशिभूषण मैठाणी, महिपाल सिंह कनवासी, डॉ माधव मैठाणी, मानवेन्द्र प्रसाद तिवारी, उमेश थपलियाल, सुभाष चन्द्र पुरोहित, विजय खाली, बचन सिंह रावत, मातबर सिंह बडियारी आदि उपस्थित थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment