उत्तराखंड सामाजिक

वैभव वालिया ने बच्चों को बांटे पुरस्कार

WhatsApp Image 2022 01 26 at 5.45.13 PM e1643199903638
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। अखिल भारतीय युवा कांग्रेस के सचिव वैभव वालिया ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और उनमें विभिन्न प्रतिभाएं छुपी होती हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को हमेशा शिक्षा के साथ-साथ खेल के लिए भी प्रोत्साहित करते रहना चाहिए।
वैभव वालिया यहां कौलागढ़ स्थित पंचायत घर में सामाजिक संस्था एक समान संघ द्वारा आयोजित बच्चों को पुरस्कृत किए जाने वाले कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। वरिष्ठ समाजसेवी विजय प्रसाद भट्टाराई द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वैभव वालिया ने बच्चों के बौद्धिक एवं मानसिक विकास किए जाने पर विशेष रूप से बल दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षा की दिशा में जहां आगे बढ़ाया जाना चाहिए, वहीं उन्हें शारीरिक विकास के लिए खेलों में भी प्रोत्साहित करना अति आवश्यक है। कार्यक्रम में जिन प्रतियोगिताओं के लिए अच्छा प्रदर्शन करने की दिशा में बच्चों को पुरस्कृत किया, उनमें मैराथन दौड़, चित्रकला प्रतियोगिता शामिल है। मुख्य अतिथि वैभव वालिया ने बच्चों को विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए स्मृति चिन्ह तथा सर्टिफिकेट देते हुए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन विजय प्रसाद भट्टाराई ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से पार्षद सागर, लकी राणा, ओपी वरुण, सी के राजौरी, कुंवर सिंह, बाबूराम, अशोक नाहर, भगवान सिंह थापा आदि शामिल रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment