उत्तराखंड

उपनल कर्मियों की समस्या को प्रमुखता से चुनाव घोषणापत्र में रखेगी कोंग्रेस-धस्माना

SIT
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : उत्तराखंड में उपनल कर्मचारियों की समस्याओं को कांग्रेस सरकार बनने पर न केवल प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा बल्कि पार्टी इसे अपने घोषणापत्र में सम्मलित करेगी। यह बात आज उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की घोषणापत्र समिति के संयोजक व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने उनको ज्ञापन देने आए उपनल कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों को कही। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा से उपनल कर्मचारियों के हितों के लिए हर संघर्ष में साथ रही व उन्होंने तो स्वयं उपनल कर्मियों के पिछले वर्ष चले 56 दिनों के अनशन व धरने में स्वयं अनशन किया व पूरे आंदोलन के दौरान उनका सहयोग किया। श्री धस्माना ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का स्पष्ट मत है कि राज्य में कार्यरत उपनल कर्मचारियों के भविष्य के लिए एक दीर्घकालिक नीति बने और माननीय उच्च न्यायालय नैनीताल के वर्ष 2018 में दिए गए निर्णय को सरकार स्वीकार कर उस पर कार्यवाही करे। उन्होंने कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों के लिए बनने वाले घोषणापत्र में उपनल के मुद्दों को शामिल किया जाएगा। उपनल कर्मचारी महासंघ के महासचिव हेमंत रावत, विद्यासागर धस्माना, कुशाग्र जोशी,विनय प्रसाद,विनोद गोदियाल, महेश भट्ट,नरेश शाह, राहुल राणा आदि पदाधिकारियों ने श्री धस्माना को ज्ञापन सौंपा।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment