उत्तराखंड ख़बरसार

अब पहाड़ों में खुलेंगे लायन्स क्लब

WhatsApp Image 2021 11 14 at 12.50.29 PM e1636876355712
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। लायंस क्लब देहरादून यूनिटी की ओर से चार्टर नाइट और इंस्टॉलेशन सेरेमनी का आयोजन किया गया इस मौके पर नई चुनी गई अध्यक्ष कविता कक्कड़ सहित अन्य पदाधिकारियों का परिचय दिया गया। साथ ही क्लब के कार्यो के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जितेंद्र चौहान ने बताया कि वे क्लब के इंटरनेशनल डायरेक्टर बनने जा रहे हैं और 1 जुलाई को उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा।

जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में जितेंद्र चौहान ने कहा कि लायंस क्लब दुनिया की सबसे बड़ी संस्था है। वर्ल्ड में हम लोग 14 लाख मेम्बर्स के साथ काम कर रहे हैं। कहा कि 24 घण्टे हमारा लायन्स परिवार दुनिया भर में काम कर रहा है। कहा कि मैं बधाई देता हूँ क्लब की नई अध्यक्ष को। कहा कि यहां वर्तमान और नई दोनों अध्यक्ष महिला है। ये बेहद खुशी की बात है। वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सेकंड पंकज बिजल्वाण ने कहा कि लायन्स क्लब का मुख्य कार्य सेवा करना है। जो हम लोग कर रहे हैं। क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ गौरव गर्ग ने कहा कि उत्तराखंड का गढ़वाल एरिया पूरा हमारे मंडल में आता है। गढ़वाल में क्लब कम थे तो अब हमारा फोकस पहाड़ों पर क्लब खोलने को लेकर है,ताकि वहां के लोग भी क्लब से जुड़कर सेवा-कार्य कर सके। क्लब के वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर फर्स्ट रजनीश गोयल ने कहा कि श्रीनगर और पौड़ी में हाल ही में क्लब खोले गए है। वहां बेहद कर्मठ मेंबर्स मिले हैं।इससे पहाड़ों में क्लब खोलने की हमारी इच्छा-शक्ति और भी मजबूत हो गयी है। इस मौके पर लायन विनय मित्तल,विनोद शर्मा,अरविंद संगल,संजीव,आलोक भटनागर, पूनम जैन आदि उपस्थित थे।

सदस्यों को पहनाई पिन
इस मौके पर क्लब की परंपरा को निभाते हुए नए सदस्यों को शपथ ग्रहण के साथ ही पिन पहनाई गयी तो वहीं पुराने सदस्यों को भी पिन पहनाई गई। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। क्लब की नई अध्यक्ष कविता कक्कड़ ने कहा कि हम समाज सेवा के फील्ड में कुछ न कुछ नया करेंगे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment