ख़बरसार

आईए इस दीपावली लें लोकल उत्पादों की खरीदारी का संकल्प: नरेश बंसल

WhatsApp Image 2021 10 29 at 3.54.56 PM e1635512483729
Written by Subodh Bhatt

देहरादून । राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है।
सांसद बंसल ने आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत वोकल फार लोकल मंत्र को संकल्पित करते हुए लोकल उत्पादकों को प्रोत्साहित करने व उनके समान की अधिक से अधिक खरीदारी करने पर जोर देने को कहा।उन्होंने कहा कि आईए इस दीपावली लोकल उत्पादों की खरीदारी का संकल्प ले ।
उन्होंने कहा की केंद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार का निरंतर प्रयास है कि अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुंचे।आज निरंतर मूलभुत सुविधाओं को आम नागरिक तक पहुंचाने का काम डबल इंजन की सरकार कर रही है। देश व प्रदेश के संपूर्ण विकास का काम पूरी ईमानदारी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है।
आम आदमी को पहली बार देश में 12 में 200000 का दुर्घटना बीमा मिला है। यही नहीं गरीब आदमी को एक रुपए रोज से भी कम 330 सालाना में अटल जीवन ज्योति बीमा से 200000 तक की सुरक्षा प्रदान की गई ।इसके अतिरिक्त 8 करोड़ परिवारों में उज्जवला के गैस कनेक्शन मुफ्त में दिए गए है। उन परिवारों को कोरोना काल मे गैस भी मुफ्त में रिफिल की गई है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment