उत्तराखंड

भाजपा युवा मोर्चा ने पूर्व सीएम का पुतला फूंका

Written by admin

देहरादून। भाजपा वरिष्ठ नेता अमित कपूर के नेतृत्व में कैण्ट विधानसभा के भाजपा युवा मोर्चा द्वारा कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का पुतला दहन कार्यक्रम बल्लीवाला चौक कैण्ट विधानसभा में किया गया। इस अवसर पर अमित कपूर ने कहा कि उत्तराखंड के पांच जवानों के हत्यारे जावेद बाजवा को हरीश रावत अपना पंजाबी भाई बता रहे हैं। यही कारण है कि उन्होनें पाकिस्तान द्वारा उत्तराखंड के जवानों की हत्या की निंदा नही करी। आज यह हमारा दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने अपने इतिहास से कुछ नही सीखा। अमित कपूर ने कहा कि यह बहुत शर्म की बात है आज देश और उत्तराखंड के शहीदों का अपमान जिस प्रकार हरीश रावत द्वारा किया है। वह बहुत ही निंदनीय है और हरीश रावत जब तक माफी नही मांगेंगे तब तक कैन्ट विधानसभा के कार्यकर्ता चुप नही बैठेंगे।
इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बबलू बंसल, युवा मोर्चा अध्य्क्ष सुभम नेगी और अभिषेक शर्मा, शेकर नौटियाल, संतोष कोठियाल, अतुल बिष्ट, डॉ उदय सिंह, अतुल बिष्ट, राजेश छेत्री आदि कार्यकर्ता मौजूद थे

About the author

admin

Leave a Comment