उत्तराखंड

कांग्रेस ने लगाया पेट्रोल डीजल की बढ़ोत्तरी पर लोन मेला

WhatsApp Image 2021 10 20 at 6.28.37 PM e1634735194847
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा देश एवं प्रदेश में बढ़ते हुए पेट्रोल डीजल के दामों के विरोध में एक पेट्रोल डीजल लोन मेले का आयोजन किया। इस अवसर पर वक्ताओं द्वारा कहा गया कि जिस प्रकार से देश एवं प्रदेश में पेट्रोल एवं डीजल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं एवं आज यह हालत है कि देश में पेट्रोल और डीजल के दाम 100 रूपये को पार कर चुके हैं। जहां आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमतें कम है। उसके बावजूद भी तेल के दाम आसमान छू रहे वहीं यूपीए सरकार में क्रूड ऑयल के अधिक दाम होने के बावजूद भी सरकार द्वारा कम दामों में आम जनता एवं गरीब लोगों को सस्ते दामों पर रोल डीजल मुहैया करवाया जा रहा था। भाजपा सरकार द्वारा लोकतंत्र के द्वारा चुनी हुई सरकारों को गिराने के लिए जो पैसा चाहिए वह गरीब लोगों की जेब में डाका डाल कर सरकार वसूल रही है। जो कि सरकार की विफलताओं एवं नाकामियों को दर्शाता है। अगर जल्द से जल्द सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं किए गए तो युवा कांग्रेस ने आज तो संकेतिक तरीके से पेट्रोल-डीजल लोन मेले का आयोजन किया है वरना आने वाले समय में युवा कांग्रेस पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी इस देश और प्रदेश की भाजपा सरकार की होगी।
इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप चमोली, जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेसी भूपेंद्र नेगी, प्रदेश महासचिव कमल कांत, प्रदेश महासचिव राहुल प्रताप सिंह, प्रदेश महासचिव जितेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता आयुष सेमवाल, प्रदेश प्रवक्ता नवनीत कुकरेती, जिला उपाध्यक्ष इकरार अली, महानगर महासचिव मनोज कौशिक, अभय कतीरा, सागर कपाड़िया की आदि मौजूद रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment