उत्तराखंड ख़बरसार

राजधानी देहरादून को बदरंग कर दिया स्मार्ट सिटी के नाम पर-सूर्यकांत धस्माना

dhasmana e1626509564941
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने स्मार्ट सिटी के मामले में राज्य की भाजपा सरकार जिला प्रशासन व स्मार्ट सिटी प्रशाशन पर जोरदार हमला करते हुए घोटाले का आरोप लगाते हुए राज्य सरकार से स्मार्ट सिटी के मामले में श्वेत पत्र जारी किए जाने की मांग की है।
प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए धस्माना ने कहा कि भाजपा सरकार ने स्मार्ट सिटी के नाम पर देहरादून शहर की नैसर्गिक सौंदर्य व यहां के पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचाया है व ऐतिहासिक पलटन बाज़ार व राजपुर रोड के स्वरूप के साथ छेड़ छाड़ कर एक अक्षम्य अपराध किया है। श्री धस्माना ने कहा कि शहर को स्मार्ट बंनाने के नाम पर शहर के फेफड़े जिनसे पूरे शहर की प्राणवायु मिलती थी और भूमि पानी रिचार्ज करती थी परेड ग्राउंड उसको कंक्रीट का जंगल बना कर बर्बाद कर दिया है। श्री धस्माना ने कहा कि शहर की सभी प्रमुख सड़कें राजपुर रोड,सुभाष रोड, ईसी रोड, हरिद्वार रोड, घण्टा घर के आसपास का क्षेत्र सर्विस डक्ट बनाने के नाम पर खोद डाला जिसके कारण जगह जगह सीवर लीकेज हो रहा है व मुख्य मार्गों पर पिछले तीन तीन वर्षों से खड्डे पड़े हैं।

शहर की मुख्य सड़क यूकेलिप्टिक्स रोड जो राजपुर रोड को सुभाष रोड व ईसी रोड को जोड़ती है पिछले ढाई साल से खुदी पड़ी है लेकिन जाम कछुआ गति से हो रहा है। श्री धस्माना ने कहा कि ऐतिहासिक पलटन बाज़ार को भी स्मार्ट सिटी के नाम पर बर्बाद कर दिया गया है जिसके कारण पीछे ढाई वर्षों से पलटन बाज़ार का व्यापार चौपट हो गया है । उन्होंने कहा कि कुल मिला कर स्मार्ट सिटी के नाम पर शहर का कोई भला तो नहीं हुआ किन्तु शहर ने अपना पुराना स्वरूप नैसर्गिक सौंदर्य व अपना मौलिक चरित्र जरूर खो दिया। उन्होंने कहा इसके लिए केंद्र राज्य की सरकारों के साथ साथ देहरादून के मेयर भी पूरी तरह से जिम्मेदार है। उन्होंने कहा कि इतना ही नही इस पूरी कसरत में करोङों रुपये का घोटाला भी निर्माण कार्यों व खरीद फरोख्त में हुआ है जिसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिये। श्री धस्माना ने मांग करी कि राज्य सरकार देहरादून स्मार्ट सिटी पर एक पूर्ण श्वेत पत्र जारी करे जिससे दूध का दूध व पानी का पानी हो सके।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment