उत्तराखंड ख़बरसार

महिला ने 03 बच्चों सहित नहर में लगाई छलांग

WhatsApp Image 2021 09 13 at 11.15.42 AM e1631526633919
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : शक्ति नहर, डाकपत्थर विकासनगर में महिला ने 03 बच्चों सहित लगाई छलांग, SDRF टीम द्वारा सर्चिंग के दौरान किया एक बच्चे का शव बरामद ।

दिनाँक 12 सितंबर को CCR देहरादून द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि विकासनगर डाकपत्थर में एक महिला ने 03 बच्चों सहित शक्ति नहर में छलांग लगा दी है।

उक्त सूचना पर सेनानायक , नवनीत सिंह महोदय के निर्देशानुसार SDRF डीप डाइविंग टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई।

घटनास्थल पर एक महिला को जीवित व एक बच्ची का मृत शव पूर्व में ही स्थानीय लोगों द्वारा निकाल लिया गया था।

रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर 02 बच्चों की सर्चिंग देर रात तक कि गयी,परन्तु बच्चों का कोई पता न लग पाया था।
आज प्रातःकाल से ही टीम तलाश में जुटी थी। कड़ी मशक्कत के बाद SDRF के डीप डाइवर आरक्षी मातबर सिंह ने एक बच्चे के शव को, नाम ज़ैद उम्र 10 वर्ष को ढकरानी बैराज ,विकासनगर के 30 फ़ीट गहरे पानी से निकालकर जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment