ख़बरसार

ख़ुशख़बरी अम्ब्रोसिया रेस्टोरेंट के नये कनसेप्ट BIG BUFFET का शुभारम्भ

WhatsApp Image 2021 09 11 at 4.26.12 PM e1631367322462
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी द्वारा राजपुर रोड स्थित रेस्तरां Ambrosia के नये कमशेष्ट BIG BUFFET का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर गणेश जोशी ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि प्रति व्यक्ति मात्र रूपये 513/ में 24 से 25 प्रकार के विभिन्न व्यंजन टैक्स सहित उपलब्ध कराना काफी प्रशंसनीय है। एक ही स्थान में इतने कम रेट में 24 से 25 प्रकार के विभिन्न पारम्परिक व्यंजन रोजाना सर्व होते हैं। इससे आम आदमी को काफी लाभ होगा। आम आदमी के साथ-साथ सरकारी कर्मचारियों जिन पर की सीमित समय होता है रेस्तरां Ambrosia के नये कनसेप्ट से काफी लाभ होगा।

रेस्तरा Ambrosia के नये कनसेप्ट BIG BUFFET के उद्घाटन समारोह में प्रेस वार्ता के दौरान संचालक रमन चड्ढा और दिप्सी साहनी ने बताया कि ये देहरादून का सबसे येलो Buffet concept है जहाँ पर 5 से 6 नॉनवेज व 7 से 8 चेंज 5 से 6 मीठे कट फूट्स, चाट गोल गप्पे, मोमोज इत्यादि किफायती दरों पर परोसे जाते हैं।

संचालक रमन चड्ढा और विष्सी साहनी ने बताया कि जिस तरह फाइव स्टार Buffet में सर्व किया जाता है ठीक उसी प्रकार आम आदमी को ध्यान में रखते हुये किफायती दरों पर रेस्तरा Ambrosia के नये फनसेप्ट BIG BUFFET सर्व कर रहा है। उनके अनुसार उन्हें विश्वास है कि हमारे रेस्तरा मे देहरादून की जनता इतने कम दरों पर विभिन्न प्रकार के खाने का लुफ्त उठायेंगे ।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment