उत्तराखंड

अपराधियों के विरूद्ध उत्तराखण्ड पुलिस की बड़ी कार्यवाही

WhatsApp Image 2021 09 04 at 6.26.33 AM
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने एवं अपराध नियंत्रण हेतु पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड- अशोक कुमार के निर्देशन में प्रदेश में ईनामी, वांछित अपराधियों, वारण्टियों की गिरफ्तारी एवं हिस्ट्रीशीटरों एवं सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध निरोधात्मक कार्यवाही के लिए दिनांक 01 अगस्त, 2021 से एक माह का एक विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के अन्तर्गत इस आलोच्य अवधि में विभिन्न अभियोगों में वांछित अपराधियों के विरूद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए कुल 1089 अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की गयी है।
अभियान के अन्तर्गत इस अवधि में 17 राज्य निवासी और 31 गैर प्रान्त निवासी कुल 48 ईनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

विभिन्न प्रकरणों में गैर जमानती वारण्टों में वांछित चल रहे 450 वारण्टियों की भी गिरफ्तारी की गई है।

साथ ही 81 हिस्ट्रीशीटरों एवं 245 सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध विभिन्न अधिनियम एवं आईपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही की गई है।

अशोक कुमार के बताया कि प्रदेश को अपराध एवं अपराधी मुक्त बनाने के लिए उत्तराखण्ड पुलिस कटिबद्ध है। अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए यह अभियान चलाया गया था, यह कार्यवाही भविष्य में भी जारी रहेगी। जो ईनामी अपराधी अभियान के दौरान गिरफ्तार नहीं हुए हैं, उनकी इनामी राशि बढ़ायी जाएगी। इस अभियान में अच्छा कार्य करने वालों को पुरस्कार एवं कार्य में शिथिलता बरतने वालों पर कार्यवाही भी की जाएगी।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment