उत्तराखंड हादसा

सोंग नदी में पैर फिसलने से युवक बहा, SDRF का सर्च अभियान जारी

IMG 20210903 WA0003
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। आपदा कंट्रोल रूम देहरादून / थाना रायपुर द्वारा बताया गया कि थाना रायपुर क्षेत्र मे सोडा सरोडी के पास सोंग नदी में पैर फिसलने से एक लड़का बह गया है । उक्त द्वारा एसडीआरएफ टीम की मांग की गई । उपरोक्त सूचना पर सेनानायक एस.डी.आर. एफ नवनीत सिंह द्वारा तत्काल टीम को घटनास्थल पर पहुचने हेतु आदेशित किया गया। उक्त आदेश पर SDRF रेस्क्यू टीम तुरन्त हेड कांस्टेबल हर्षवर्धन कंडारी के हमराह घटनास्थल पर पहुंचीं और लापता की तलाश में सर्च एवम रेस्क्यू ऑपेरशन शुरू किया गया।
SDRF टीम इंचार्ज द्वारा बताया गया कि लापता का नाम अमन डिमरी उम्र 15 पुत्र कैलाश डिमरी हाल निवासी नथुआवाला है, जो अपने अन्य दोस्तों के साथ सौडा सरौली में सोंग नदी मे गया था अचानक पैर फीसलेने से बह गया।

लापता की तलाश में SDRF एवम स्थानीय पुलिस द्वारा नदी एवम नदी किनारे लगातार सर्चिंग की जा रही है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment