कविता साहित्य

कविता ‘मशगूल’ हरीश कंडवाल मनखी की कलम से

every house promotion
Written by admin

मशगूल

वो अपनी दुनिया में मशगूल हो गए
उनकी एक झलक देखने को बेताब हो गए
कभी घण्टो तक गुप्तगू होती थी उनसे
आज एक लफ्ज सुनने को तरस गए।

Ad

Ad

उन्होंने तरक्की की राह इख्तियार कर
अपनी मंजिल की ओर बढ़ते चले गए
हमने उनकी तरक्की को अपनी खुशी मान ली
वह अजीज होकर, भी हमारा मिजाज भूल गए।

Ad

Ad

वक्त का सिफर है या मुकद्दर का सितम
जिनसे दिल की बात कही,वो बेखबर हो गए
कभी गम कभी खुशी के गवाह थे हमारे
आज वही मरहम लगाना भूल गए।

खबर मिली कि वह आजकल बिजी हो गए
अपनी ही दुनिया मे वह कही खो गए
कहते हैं कि उनको वक़्त नही मिलता
मिलना तो दूर, फोन पर बात करना भूल गए।

©®@हरीश कंडवाल मनखी की कलम से।

About the author

admin

Leave a Comment