देश-विदेश शिक्षा

अब लड़कियां भी एनडीए एग्जाम में ले सकेंगी हिस्सा

suppreme e1629297593490
Written by Subodh Bhatt

नई दिल्ली। एनडीए एग्जाम के लिए अब लड़कियां भी बैठ सकेगी। बता दे कि सुप्रीम कोर्ट ने इस संबंध में अहम फैसला लिया है। जिसके तहत लड़कियां भी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में एडमिशन के लिए परीक्षा दे सकती है।


सैनिक स्कूल और राष्ट्रीय इंडियन मिलिट्री कॉलेज में अभी तक लड़कियों के दाखिले के लिए इजाजत नहीं थी, और इसी बात को लेकर 18 अगस्त को सुप्रिम कोर्ट जनहित याचिका पर सुनवाई हो रही थी, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट की तरफ से यह फैसला लिया गया कि लड़कियां भी अब एनडीए परीक्षाओं के लिए आवेदन कर सकती है। हालांकि यह परीक्षाएं दाखिले कोर्ट के अंतिम आदेश के अधीन होंगें। इसके अलावा याचिका में कहा गया है कि समान शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद पुरूष उम्म्मीदवारों को ही मौका दिया जाता है जबकि अभ्यर्थियों को लिंग भेद का शिकार होना पड़ता है। महिला उम्मीदवारों को एनडीए परीक्षा में बैठने की अनुमति देने कुश कालरा ने याचिका की थी।


About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment