उत्तराखण्ड राज्य के जनपदों में जिला नियोजन एवं अनुश्रवण समिति तथा विकास कार्यों के पर्यवेक्षण हेतु प्रभारी मंत्रीगणों की नियुक्ति के सम्बन्ध में पूर्व में निर्गत समस्त आदेशों को अवकमित करते हुए मंत्रीगणों को निम्नवत् जनपदों का प्रभार दिए जाने की श्री राज्यपाल महोदय सहर्ष स्वीकृति प्रदान करते है:
प्रभारी मंत्री आवंटित जनपद
सतपाल महाराज रुद्रप्रयाग एवं चमोली
डॉ० हरक सिंह रावत टिहरी
बंशीधर भगत देहरादून
यशपाल आर्य नैनीताल
विशन सिंह अल्मोड़ा
सुबोध उनियाल पौड़ी
अरविन्द पाण्डेय चम्पावत एवं पिथौरागढ
गणेश जोशी उत्तरकाशी
डॉ० धन सिंह रावत हरिद्वार
रेखा आर्य बागेश्वर
यतीश्वरानन्द ऊधमसिंहनगर