देहरादून 21 जून : भारतीय जनता पार्टी महानगर देहरादून कार्यकर्ताओं द्वारा आज प्रातः देहरादून महानगर के सभी 860 बूथों तथा 60 सार्वजनिक स्थानों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग कार्यक्रम आयोजित किए।
इन कार्यक्रमों में विभिन्न योग गुरुओं/ व्यक्तियों ने ना केवल स्वस्थ जीवन के लिए योग के महत्व को बताया बल्कि कार्यकर्ताओं को योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास भी कराया।
भाजपा महानगर मीडिया प्रभारी राजीव उनियाल ने बताया की अध्यक्ष सीताराम भट्ट ने प्राचीन शिव मंदिर धरमपुर चौक पर कार्यकर्ताओं के साथ योग करने के पश्चात एक वीडियो जारी कर सभी कार्यकर्ताओं से ना सिर्फ आज बल्कि नियमित रूप से योग करने का आग्रह किया। अध्यक्ष ने इस महामारी काल में कार्यकर्ताओं से संक्रमित एवं पीड़ित व्यक्तियों परिवारों की मदद को आगे आने को कहा।
विधायक धर्मपुर विनोद चमोली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके प्रयासों से अब हमारी योग पद्धति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर विश्व भर के लोगों की दिनचर्या का अंग बन चुकी है।
उनियाल के अनुसार योग कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिए सभी बूथों तथा सार्वजनिक स्थानों के लिए संयोजक बनाए गए थे हालांकि कोविड- कर्फ्यू की गाइडलाइन को देखते हुए इन स्थानों पर सीमित संख्या में ही कार्यकर्ता बुलाए गए थे, बाकी कार्यकर्ताओं को घर पर ही योग करने के निर्देश थे।