उत्तराखंड

Big Breaking : रामनगर, कोसी नदी में फंसे 03 युवकों को SDRF ने बचाया

हल्द्वानी, 18 जून। हल्द्वानी कंट्रोल रूम से SDRF को सूचना दी गयी कि रामनगर पम्पापुरी में कोसी नदी में कुछ युवक फस गए है, जिन्हें सुरक्षित निकालने हेतु SDRF रेस्क्यू टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम एसआई राजेश जोशी के हमराह मय फ्लड रेस्क्यू उपकरण से लैस होकर घटनास्थल पर पहुँची।

Ad

Ad

घटनास्थल पर कोसी नदी रामनगर में भयंकर नदी के उफान के बीच बने टापू में तीन लड़के फंसे थे, रेस्क्यू टीम द्वारा उफान से भरी नदी में अत्यधिक साहस का परिचय देते हुए राफ्ट की सहायता से उक्त युवको तक पहुँचे एवं उन्हें सुरक्षित किनारे निकाला।

Ad

Ad

SDRF के इस सराहनीय एवं साहसपूर्ण रेस्क्यू कार्य हेतु स्थानीय जनता व मीडिया द्वारा अत्यधिक प्रशंसा की गई।

About the author

हर्षिता टाइम्स

Leave a Comment