देश-विदेश

शराब के लिए निर्दयी मां ने पार की सारी हदें, भूख प्यास से मर गया 11 माह का बेटा

103185867 016505065 1 e1623581721817
Written by Subodh Bhatt

मॉस्को ,12 जून । शराब पार्टी के कारण अपने ही बच्चे की मौत की वजह बनी एक मां को कोर्टने दोषी ठहराया है। दोषी महिला का नाम ओल्गा बाजरोवा है और वह ज्लाटाउस्ट की रहने वाली है। पति से अलग रहने वाली ओल्गा ने दोस्तों के साथ दारू पार्टी करने के लिए अपने मासूम बच्चों को ही मौत के मुंह में धकेल दिया। दरअसल ओल्गा ने दोस्तों के साथ शराब पार्टी करनी थी इसलिए उसने 11 महीने के बेटे सेवली और 3 साल की बेटी को घर में बंद कर दिया। चार दिन तक दोनों बच्चे घर में कैद रहे और भूखे प्यास से उनकी हालत खराब हो गई। निर्दयी मां ने 4 दिन तक दोनों की सुध नहीं ली। जब चार दिन बाद बच्चों की दादी घर लौटी तो सेवली की मौत हो चुकी थी। तीन साल की बेटी भी बेहद कमजोर और भयभीत थी। दादी की शिकायत पर पुलिस ने ओल्गा को गिरफ्तार कर लिया, जबकि बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में सुनवाई के दौरान अदालत ने ओल्गा बजरोवा को अत्यधिक क्रूरता के साथ की गई नाबालिग की हत्या का दोषी पाया और अपनी बेटी को अत्यधिक खतरे में छोडकऱ मां के कर्तव्यों को पूरा करने में विफलता का दोषी पाया।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment