उत्तराखंड

चारधाम यात्रा व बार्डर खोले जाएं : नीरज सिंघल

हरिद्वार। प्रांतीय उद्योग व्यापार मण्डल के जिला अध्यक्ष डा.नीरज सिंघल ने प्रैस बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को राज्यवासियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए चारधाम यात्रा एवं राज्य के बार्डर खोलने की अनुमति प्रदान करनी चाहिए। उत्तराखण्ड राज्य पर्यटन आधारित रोजगार पर टिका हुआ है। व्यापारी बाहर से आने वाले यात्री श्रद्धालुओं से व्यापारियों की आय होती है। दो वर्षो से लगातार व्यापारी अपना व्यापार नहीं कर पा रहे हैं। कोरोना के चलते बार्डर बंद हैं। चारधाम यात्रा भी प्रारंभ नहीं की जा रही है। राज्य की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए चारधाम यात्रा अतिशीघ्र प्रारंभ की जानी चाहिए। डा.नीरज सिंघल ने कहा कि व्यापारियो की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को मद्देनजर रखते हुए दुकानें खोलने की समय अवधि बढ़ायी जाए। दुकानें आठ बजे से आठ बजे तक खोली जाएं। जिससे व्यापारियों की हालत सामान्य हो सके। दो वर्षो से कांवड़ मेला, कुंभ मेला एवं यात्री सीजन नहीं हो पाया है। दुकानदार असहाय, मानसिक दुर्बल हो चुके हैं। व्यापारियों की दशा को देखते हुए राज्य सरकार को आर्थिक पैकेज की घोषणा भी करनी चाहिए। धर्मनगरी का व्यापार यात्रीयों पर टिका हुआ है। ट्रैवल व्यवसायी, होटल व्यवसायी मंदी की मार झेल रहे हैं। महंगाई भी लगातार बढ़ रही है। पेट्रोल, डीजल, सरसों का तेल आम आदमी की पहुंच से बाहर हो रहा है। व्यापारी अपने परिवारों का खर्चा तक नहीं उठा पा रहे हैं। बिजली के बिल, पानी के बिल, स्कूल फीस, बैंकों की किस्त, दुकानों का किराया देने में सक्षम नहीं हैं। इन सभी चीजों को माफ किया जाए। जिससे व्यापारियों को राहत मिल सके। कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापारी स्वयं ही जागरूक हैं। सोशल डिस्टेंसिंग व नियमों के तहत दुकानें खोली जाएं। जिससे व्यापारी कुछ उबर सकें।

About the author

admin

Leave a Comment