उत्तराखंड

उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह भंडारी का निधन, कांग्रेस में शोक की लहर

Written by admin

उत्तराखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता नरेंद्र सिंह भंडारी का निधन हो गया है। उन्होंने कोटद्वार के बलभद्रपुर स्थित अपने आवास में अंतिम सांस ली।
नरेंद्र सिंह भंडारी वर्ष 2002 से 2007 तक नारायण दत्त तिवारी सरकार में शिक्षा मंत्री रहे। पौड़ी से विधायक भी रहे। वे कांग्रेस अनुशासन समिति के अध्यक्ष भी रहे।
वह करीब 92 साल के थे। नरेंद्र भंडारी उत्तराखंड के एक मात्र ऐसे शिक्षा मंत्री रहे, जिनके कार्यकाल में शिक्षा विभाग में सर्वाधिक 56 हजार नियुक्तियां हुई  थी।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री नरेंद्र सिंह भंडारी के निधन पर दिवंगत की आत्मा की शांति व शोक संतप्त स्वजन को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
वर्ष 2007 के चुनाव में हार के बाद से नरेंद्र भंडारी ने सक्रिय राजनीति से किनारा कर लिया था। इसका कारण उम्र ज्यादा होना भी है। वह कांग्रेस से जुड़े रहे। वह उत्तराखंड में पौड़ी जिले के कालाबड़ में निवास कर रहे थे। 19/ 20 मई की देर रात उन्हें आवास में ही हार्ट अटैक पड़ा और उनकी मृत्यु हो गई। नरेंद्र सिंह भंडारी के निधन पर कांग्रेस में शोक की लहर है।

About the author

admin

Leave a Comment