Ranji Trophy
देहरादून। रणजी ट्राफी एलीट फर्स्ट क्लास मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक आसाम के खिलाफ उत्तराखंड ने 3 विकेट पर 279 रन बना लिये। कप्तान कुनाल चंदेल ने 128 रन बनाकर क्रीज पर डटे है।
अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी ग्राउंड में रणजी ट्राफी एलीट फर्स्ट क्लास का मैच उत्तराखंड और आसाम के बीच शुरू हुआ।
सलामी बल्लेबाज भूपेन ललवानी और पीएस चोपडा ने पहले विकेट के लिए 47 रन की साझेदारी की। पीएस चोपडा 11.1 ओवर में 19 रन बनाकर रोहित सिंह की गेंद पर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान कुनाल चंदेल ने पारी का आगे बढाते हुए 182 गेंदों में 10 चैके और 4 छक्के की मदद से 128 रन की नाबाद पारी खेलकर क्रीज पर डटे हुए है। टीम का दूसरा विकेट 33.6 ओवर में भूपेन ललवानी का 52 रन पर गिर गया। सुचित जी भी 19 रन बनाकर रोहित सिंह की गेंद पर कैच थमा बैठे। लक्ष्य रायचंदानी 48 रन बनाकर क्रीज पर डटे है।
उत्तराखंड ने पहली पारी में पहले दिन का मैच खत्म होने तक 76 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 279 बना लिये। आसाम की ओर से रोहित सिंह ने 2 और दीजज्योति साकिया ने 1 विकेट लिया।


